अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
अफगानिस्तान में एक अमेरिकी जवान की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने सोमवार को ले ली है। तालिबान ने कहा कि हमलावरों ने अमेरिका के कई सैनिकों को घायल किया है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब अमेरिका और तालिबान अमेरिकी सैनिकों को वापस भेजने संबंधी एक समझौते के निकट हैं।
काबुल। तालिबान ने सोमवार को उस हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें एक अमेरिकी जवान की मौत हो गई थी। तालिबान ने कहा कि उसके हमलावरों ने अमेरिका और अफगानिस्तान के कई सैनिकों को घायल कर दिया।एएफपी को भेजे व्हाट्सएप संदेश में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उसके हमलावरों ने रविवार देर रात कुंदुज के चार डारा जिले में एक अमेरिकी वाहन को उड़ा दिया।
#UPDATE The Taliban claim responsibility for an attack on an American convoy that killed one US soldier and, according to the insurgents, wounded several more https://t.co/4zBmM7x84N pic.twitter.com/MY8h6rga3w
— AFP news agency (@AFP) December 23, 2019
इसे भी पढ़ें: अंतिम संस्कार में शामिल हुए 45 लोगों का तालिबान ने किया अपहरण
इससे पहले, अमेरिकी सेना ने अपने एक सैनिक की मौत की पुष्टि की थी। अमेरिकी-अफगान बलों ने इस बारे में तत्काल और कोई जानकारी नहीं दी है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब अमेरिका और तालिबान अमेरिकी सैनिकों को वापस भेजने संबंधी एक समझौते के निकट हैं। इससे पहले सितंबर में काबुल में तालिबान ने एक अमेरिकी सैनिक की हत्या कर दी थी जिसके बाद इस मामले पर बातचीत बेटपरी हो गई थी।
अन्य न्यूज़