अमेरिका को दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास पूरी तरह से खत्म करना चाहिए: उत्तर कोरिया

us-should-end-military-exercises-with-south-korea-completely-north-korea-says
[email protected] । Nov 19 2019 2:32PM

उत्तर कोरिया का यह बयान दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास स्थगित करने के कुछ दिनों के बाद आया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा था कि वह इस महीने होने वाला सालाना हवाई अभ्यास ‘सद्भावना के रूप में’ विलंब से करेंगे।

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को प्योंगयांग के साथ बातचीत करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास ‘पूरी तरह से’ खत्म करना चाहिए। उत्तर कोरिया का यह बयान दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास स्थगित करने के कुछ दिनों के बाद आया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा था कि वह इस महीने होने वाला सालाना हवाई अभ्यास ‘सद्भावना के रूप में’ विलंब से करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ वार्ता की संभावना कमजोर होती जा रही है: उत्तर कोरिया

दरअसल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता रूकी हुई है। प्योंगयांग लंबे समय से इस सैन्य अभ्यास का विरोध करता रहा है और इसे हमले की तैयारी के रूप में देखता है। उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल ने यह अभ्यास रोकने को बेतुका करार दिया है। चोल अमेरिका के साथ वार्ता का नेतृत्व भी कर चुके हैं। केसीएनए समचार एजेंसी में चोल को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, ‘‘ हम मांग करते हैं कि अमेरिका इस सैन्य अभ्यास को छोड़ दे या इसे पूरी तरह से रोक दे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सैन्य अभ्यास को निलंबित करने का मतलब कोरियाई द्वीप में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना नहीं है और यह राजनयिक प्रयासों के लिए मददगार नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़