अमेरिका ने कतर में तालिबान के साथ वार्ता की पुष्टि की
यह बैठक तब हो रही है जब तालिबान ने मध्य वरदक प्रांत में एक अफगान खुफिया अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हमले में कम से कम 65 लोग मारे गए।
वाशिंगटन। अमेरिका ने बुधवार को पुष्टि की कि उसके दूत अफगानिस्तान युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत के वास्ते तालिबान के साथ कतर में मुलाकात कर रहे हैं। आतंकवादियों के ताजा हमले के बावजूद यह कवायद चल रही है। विदेश विभाग ने बताया कि अफगान सुलह पर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने मंगलवार को तालिबान के प्रतिनिधियों से कतर की राजधानी दोहा में मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें- विमानन शक्ति के तौर पर तेजी से उभर रहा भारत: स्पाइसजेट प्रमुख
विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि विशेष दूत खलीलजाद और एक अंतर एजेंसी टीम तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के लिए आज दोहा में है।’’ उन्होंने बताया कि वार्ता दो दिन से चल रही है। खलीलजाद ने तालिबान के साथ वार्ता के लिए कई बार बैठक की हैं लेकिन यह पहली बार है जब अमेरिका ने स्पष्ट तौर पर उनकी बैठकों की पुष्टि की है। यह बैठक तब हो रही है जब तालिबान ने मध्य वरदक प्रांत में एक अफगान खुफिया अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हमले में कम से कम 65 लोग मारे गए।
इसे भी पढ़ें- ‘सुपर स्टार’ कंपनियां काफी कुछ मुफ्त दे रही हैं, पर क्या ऐसा चलता रहेगा: राजन
तालिबान के एक प्रवक्ता ने सोमवार को खलीलजाद के साथ बैठक की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी मौजूदगी को खत्म करने और अफगानिस्तान को भविष्य में दूसरे देशों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने से बचाने के एजेंडा को स्वीकार कर लिया है।
US confirms meeting of its envoy and Taliban in Qatar https://t.co/wU7tIIQino
— apnnews (@apnnewsInt) January 23, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में देश के सबसे लंबे युद्ध को खत्म करने की इच्छा जताते हूए वहां अपने 14,000 सैनिकों में से आधे सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है। अफगानिस्तान में जन्मे खलीलजाद ने अफगानिस्तान में वार्ता के बाद तालिबान से मुलाकात की। वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में एक अहम अमेरिकी नीति निर्माता रह चुके हैं।
अन्य न्यूज़