संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में अचानक पहुंचे ट्रंप, सुना PM मोदी का भाषण
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था। राष्ट्रपति ने धार्मिक आजादी संबंधी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना।
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना। ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था। राष्ट्रपति ने धार्मिक आजादी संबंधी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना। उन्होंने जर्मन चासंलर एंजेला मर्केल का भाषण भी सुना । वह अपनी कोई बात कहे वहां से चले गये।
इसे भी पढ़ें: अगर भारत और पाकिस्तान राजी हों तो मैं मध्यस्थता के लिए तैयार: ट्रंप
जलवायु सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा का हिस्सा है और उसमें सामूहिक राष्ट्रीय आकांक्षा में एक लंबी छलांग लगाने पर चर्चा करने की योजना है। ट्रंप बार बार वैश्विक तापमान के कृत्रिम कारणों पर संपूर्ण वैज्ञानिक सहमति बनने के बारे में बार बार संदेह प्रकट कर चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था।
World leaders gathered in New York today with new proposals to tackle greenhouse gas emissions. And President Trump, who was expected to skip the event, made a surprise appearance.
— POLITICO (@politico) September 23, 2019
Here’s what to watch for at today's climate change summit 👉 https://t.co/wgsFWbIzIA pic.twitter.com/Fwh39Jop34
अन्य न्यूज़