ट्रंप ने NSA जॉन बोल्टन को निकाला, कई मामलों में नहीं बन रही थी आपसी सहमति
[email protected] । Sep 11 2019 10:53AM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे कि बोल्टन की जगह नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होगा।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त किए जाने की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह उनके रुख से असहमत थे। ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह घोषणा करेंगे कि बोल्टन की जगह नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन होगा।
इसे भी पढ़ें: 9/11 की 18वीं बरसी: ट्रंप के वार्ता ठुकराने के बाद US एबेंसी पर राकेट हमला
उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने जॉन से इस्तीफा देने को कहा, जो मुझे आज सुबह दिया गया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने जॉन बोल्टन को कल रात सूचित कर दिया था कि व्हाइट हाउस में उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है।
....I asked John for his resignation, which was given to me this morning. I thank John very much for his service. I will be naming a new National Security Advisor next week.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 10, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़