अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- बगदादी की मौत शेष आईएस के लिए करारा झटका

us-defense-minister-said-baghdadi-s-death-a-shock-for-the-remaining-is
[email protected] । Oct 29 2019 12:45PM

अमेरिका के विशेष बलों ने सीरिया में शनिवार रात एक सफल हमले में बगदादी को मार गिराया। एस्पर ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बगदादी के मारे जाने के साथ ही उसे ढूंढ़ने और फिर पकड़ने या मार गिराने के लिए वर्षों से जारी अभियान पूरा हो गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सोमवार को कहा कि अबू बकर अल बगदादी का मारा जाना इस्लामिक स्टेट के शेष तत्वों के लिए एक करारा झटका है। उन्होंने कहा कि खूंखार आतंकी सरगना को ढूंढ़ने और फिर उसे पकड़ने या मार गिराने के लिए उत्तरी सीरिया में वर्षों से चलाया जा रहा गोपनीय अभियान बगदादी के मारे जाने के साथ ही पूरा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: ISIS के खूंखार आतंकी बगदादी को मारने के बाद उसके शव का अमेरिका ने किया कुछ ऐसा...

अमेरिका के विशेष बलों ने सीरिया में शनिवार रात एक सफल हमले में बगदादी को मार गिराया। एस्पर ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बगदादी के मारे जाने के साथ ही उसे ढूंढ़ने और फिर पकड़ने या मार गिराने के लिए वर्षों से जारी अभियान पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बगदादी की मौत आईएस के शेष तत्वों के लिए एक करारा झटका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़