तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान के टैंकर को BLACK LIST में डाला
अमेरिका ने ईरान के टैंकर आद्रियान दरिया को यह कहते हुए काली सूची में डाल दिया कि उसके पास विश्वसनीय जानकारी है कि टैंकर के जरिये बशर अल-असद के शासन पर व्यापक प्रतिबंधों की अवहेलना कर तेल सीरिया भेजा जा रहा था। इससे पहले ग्रेस-1 के नाम से जाने वाले इस टैंकर को ब्रिटिश शाही नौसैनिकों ने जुलाई में जब्त करके छह सप्ताह तक इस संदेह में जिब्राल्टर में रखा कि इस जरिये तेहरान के सहयोगी दमिश्क को तेल भेजा जा रहा था।
वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के टैंकर आद्रियान दरिया को यह कहते हुए काली सूची में डाल दिया कि उसके पास विश्वसनीय जानकारी है कि टैंकर के जरिये बशर अल-असद के शासन पर व्यापक प्रतिबंधों की अवहेलना कर तेल सीरिया भेजा जा रहा था। इससे पहले ग्रेस-1 के नाम से जाने वाले इस टैंकर को ब्रिटिश शाही नौसैनिकों ने जुलाई में जब्त करके छह सप्ताह तक इस संदेह में जिब्राल्टर में रखा कि इस जरिये तेहरान के सहयोगी दमिश्क को तेल भेजा जा रहा था।
The #AdrianDarya1 has now changed its destination to the (Bay of) Iskenderun, Turkey. At this point, it doesn’t mean anything. Consider this just a record update rather than anything substantial. We believe a transfer is still a few days away. Turkey will not import this oil. pic.twitter.com/RfuTvduoKZ
— TankerTrackers.com, Inc.⚓️🛢 (@TankerTrackers) August 30, 2019
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों भारत में ईरान खोलना चाहता हैं बैंक शाखा?
ब्रिटेन ने अमेरिका के विरोध के बावजूद जहाज को छोड़ दिया। ब्रिटेन ने बताया कि उसे ईरान की ओर से लिखित आश्वासन मिला कि टैंकर उन देशों में नहीं जाएगा, जिनपर यूरोपीय यूनियन ने प्रतिबंध लगा रखे हैं। इसके बाद ईरान ने इस बात से इनकार किया कि उसने ऐसा कोई वादा किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि हमारे पास विश्वसनीय सूचना है कि टैंकर सीरिया के तरतुस की ओर जा रहा है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह जहाज आतंकवाद रोधी आदेश के तहत प्रतिबंधित संपत्ति है और जो कोई भी आद्रियान दरिया-1 को समर्थन मुहैया कराएगा, उसपर भी प्रतिबंधों का खतरा रहेगा।
अन्य न्यूज़