सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल शबाब के 35 चरमपंथी ढेर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिका ने अल शबाब के खिलाफ हवाई हमले बढ़ा दिये हैं। सेना ने इस साल इस तरह के 16 हवाई हमले किये हैं जिसमें शनिवार को किये गये चार हमले भी शामिल हैं।
जोहानिसबर्ग। अमेरिकी सेना ने कहा है कि सोमालिया में उसके ताजा हवाई हमले में अल-शबाब चरमपंथी समूह के 35 लड़ाके मारे गये हैं। यह घटनास्थल इथोपिया सीमा के नजदीक स्थित है। अफ्रीकी महाद्वीप के लिए अमेरिकी सैन्य कमान ने कहा कि रविवार को अल-कायदा से संबंद्ध लड़ाकुओं को निशाना बना कर हवाई हमला किया गया। लड़ाके मध्य हीरन क्षेत्र में बेलीडवायन से करीब 23 मील (37 किलोमीटर) पूर्व में ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा कर रहे थे।
#US airstrikes target #AlShabaab-controlled towns of Kunya barow, Awdhegle & Janale in Lower Shebelle. #Somalia
— Morad News (@MoradNews) February 24, 2019
- AFRICOM claims 2 AS fighters killed, no civilian casualties.
- AS releases photos of civilians killed in the airstrike incl 20-days-old infanthttps://t.co/TKfKRhadbV pic.twitter.com/4yHjjjLAE0
इसे भी पढ़ें: सीरिया में आईएस के ठिकानों से निकाले गए 600 लोग: एजेंसी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से अमेरिका ने अल शबाब के खिलाफ हवाई हमले बढ़ा दिये हैं। सेना ने इस साल इस तरह के 16 हवाई हमले किये हैं जिसमें शनिवार को किये गये चार हमले भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: सीरियाई वायु रक्षा सेना ने ‘दुश्मनों के ठिकानों’ को बनाया निशाना- सरकारी मीडिया
शनिवार के हमले में अल-शबाब की जांच चौकियां भी ध्वस्त हो गई हैं। इन चौकियों का इस्तेमाल हिंसक अभियानों के लिए धन जुटाने की खातिर किया जाता था। अमेरिका ने 2018 में सोमालिया में करीब 50 हवाई हमले किये थे।
अन्य न्यूज़