Khyber Pakhtunkhwa में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो वाहनों पर की गोलीबारी, हमले में चार लोगों की मौत

Pakistan Attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इमरान ने कहा कि स्वचालित हथियारों से लैस हमलावरों ने पारचिनार से पेशावर जाने वाले रास्ते में दो वाहनों को निशाना बनाया।

पेशावर । पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने दो वाहनों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

इसे भी पढ़ें: Afghanistan की राजधानी में बस में हुआ था धमाका, आतंकी संगठन IS ने ली जिम्मेदारी

 

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इमरान ने कहा कि स्वचालित हथियारों से लैस हमलावरों ने पारचिनार से पेशावर जाने वाले रास्ते में दो वाहनों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि खुर्रम जिले के सद्दा बाजार के निकट हुए हमले में मारे गये लोगों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। डीपीओ ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina ने मतदान के बीच की भारत की तारीफ, इतिहास की घटना को याद कर हिंदुस्तान को बताया भरोसेमंद दोस्त


किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस क्षेत्र में सुन्नी और शिया के बीच सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं होती रहती हैं। पारचिनार जिला मुख्यालय अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैसर अब्बास ने पुष्टि की कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़