United Nations ने इज़राइल और फलस्तीन से वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ाने वाले कृत्य रोकने का किया आग्रह

United Nations
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

वेन्नसलैंड ने कहा कि वह क्षेत्र में आकर बसे लोगों (सेटलर्स) की बढ़ती हिंसा को लेकर खासतौर पर चिंतित हैं। बड़ी संख्या में ये लोग, अधिकतर हथियारों के साथ फलस्तीन के गांवों पर हमला कर रहे हैं, समुदायों को डराते-धमकाते हैं

संयुक्त राष्ट्र। रक्षा परिषद ने इज़राइल और फलस्तीन से ऐसे कृत्यों को रोकने का आग्रह किया है जो पहले से अस्थिर वेस्ट बैंक में तनाव को और बढ़ा सकते हैं। अमेरिका और रूस दोनों ने परिषद के इस बयान का समर्थन किया। संयुक्त राष्ट्र पश्चिम एशिया के दूत टोर वेन्नेसलैंड ने कहा कि वेस्ट बैंक में ‘‘हिंसा चिंताजनक रूप से बढ़ रही है।’’ उन्होंने कहा कि हिंसा में कई फलस्तीनी और इज़राइली लोग हताहत हुए। उन्होंने परिषद को आगाह किया, ‘‘ जब तक हिंसा रोकने के लिए निर्णायक कदम नहीं उठाए जाते तब तकखतरा बना रहेगा और स्थिति और बिगड़ सकती है।’’ वेन्नसलैंड ने कहा कि वह क्षेत्र में आकर बसे लोगों (सेटलर्स) की बढ़ती हिंसा को लेकर खासतौर पर चिंतित हैं। बड़ी संख्या में ये लोग, अधिकतर हथियारों के साथ फलस्तीन के गांवों पर हमला कर रहे हैं, समुदायों को डराते-धमकाते हैं।

कई बार इन्हें इज़राइली बलों का समर्थन भी हासिल होता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने संयम बरतने का आह्वान किया और ‘‘स्थायी शांति बहाली और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर जोर दिया।’’ यह वर्ष वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के लिए सबसे खराब वर्षों में से एक रहा है। 2023 में वेस्ट बैंक में इज़राइली गोलीबारी में कम से कम 137 फलस्तीनी मारे गए हैं। शनिवार तक फलस्तीन द्वारा किए हमलों में इज़राइली पक्ष के 24 लोग मारे गए थे। इज़राइल के निकटतम सहयोगी अमेरिका ने परिषद के बयान का समर्थन किया और अमेरिकी उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने परिषद को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन वेन्नेसलैंड की चिंता को समझते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका 21 जून को वेस्ट बैंक के शहर एली के पास ‘‘इज़राइल के खिलाफ उग्रवादी हमले से हैरान है’’, जिसमें चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने भी बढ़ती हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने 19 जून को जेनिन शरणार्थी शिविर में एक इज़राइली हमले का भी जिक्र किया जिसमें सात फलस्तीनियों की मौत हो गई थी। नेबेंजिया ने आगाह किया कि स्थिति तब तक ‘‘खतरनाक’’ बनी रहेगी जब तक कि दोनों पक्ष समाधान तलाशने के लिए फिर से बातचीत शुरू नहीं करते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़