ब्रिटेन ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना का टीका लगाने को मंजूरी दी

covid19

ब्रिटेन ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना का टीका लगाने को मंजूरी दी।फिलहाल देश में 12 से 15 साल के बच्चों को केवल फाइजर का टीका लगाया जा रहा है।

लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने 12 साल और उससे अधिक आयु के बच्चों को मॉडर्ना कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन में 12 से 17 साल के बच्चों को लगाया जाने वाला यह दूसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा। इससे पहले इस आयु वर्ग के बच्चों को फाइजर का टीका लगाने की अनुमति दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों के लिए दी कोरोना प्रतिबंधों में ढील, पाकिस्तान ने कहा- ये अन्याय है

औषधि एवं स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि सरकार के टीकाकरण सलाहकारों पर निर्भर करता है कि इस आयुवर्ग के बच्चों को मॉडर्ना का टीका लगाया जाए या नहीं। फिलहाल देश में 12 से 15 साल के बच्चों को केवल फाइजर का टीका लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़