अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

U.S. and South Korean troops start drills amid North Korea standoff
[email protected] । Aug 21 2017 11:04AM

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज अपना सालाना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। इस अभ्यास से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की प्योंग्यांग की सख्त चेतावनी के बीच दोनों देशों के मध्य यह अभ्यास शुरू हुआ है।

सोल। यूएस फोरसेज कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने आज अपना सालाना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया। इस अभ्यास से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की प्योंग्यांग की सख्त चेतावनी के बीच दोनों देशों के मध्य यह अभ्यास शुरू हुआ है। ‘‘उल्की फ्रीडम गार्डियन’’ सैन्य अभ्यास में दसियों हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण कोरिया का यह बड़े पैमाने पर किया जाने वाला कंप्यूटर-सिम्युलेटेड अभ्यास है, जो दो सप्ताह तक चलता है।

हालांकि इस सैन्य अभ्यास को रक्षात्मक अभ्यास बताया गया है, लेकिन परमाणु हथियार संपन्न प्योंगयांग इस अभ्यास को आक्रमण के लिए बेहद उकसावे वाला मानता है। यह अभ्यास प्योंगयांग के पिछले माह दो अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण किए जाने के बाद शुरू हुए गतिरोध के बीच हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़