राजनयिक की हत्या के बाद तुर्की ने इराकी कुर्दिस्तान पर किया हवाई हमला
तुर्की ने अपने एक राजनयिक की हत्या के जवाब में बृहस्पतिवार को इराकी कुर्दिस्तान पर हवाई हमला किया। तुर्की के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी। इराक के स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र में तुर्की के उप वाणिज्य दूत की स्थानीय राजधानी अरबिल में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अंकारा। तुर्की ने अपने एक राजनयिक की हत्या के जवाब में बृहस्पतिवार को इराकी कुर्दिस्तान पर हवाई हमला किया। तुर्की के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी। इराक के स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र में तुर्की के उप वाणिज्य दूत की स्थानीय राजधानी अरबिल में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो अन्य लोगों की भी हत्या की गई।
इसे भी पढ़ें: तुर्की में मिनी बस पलटने से 15 लोगों की मौत, 28 लोग घायल
इस हत्या की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है लेकिन कई इराकी विशेषज्ञों ने इस हमले के पीछे तुर्की की अलगाववादी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की ओर इशारा किया है। अंकारा इसे आतंकवादी समूह मानता है। रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने एक बयान में कहा, ‘‘अरबिल में हमले के बाद हमने कांदिल पर हवाई हमला किया और (पीकेके) आतंकवादी संगठन को भारी नुकसान पहुंचाया।’’
इसे भी पढ़ें: इराक में तुर्की के उप वाणिज्य दूत सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या
आतंकवादियों के ठिकानों, आश्रय और गुफाओं को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक अंतिम आतंकवादी नहीं मारा जाता और हमारे शहीदों के खून का बदला नहीं दिया जाता।
अन्य न्यूज़