तुर्की की सीरिया के साथ सीजफायर पर सहमति, अमेरिका ने हटाए सभी प्रतिबंध
ट्रंप ने व्हाइट हाऊस से टीवी पर अपने एक संबोधन में कहा कि आज सुबह तुर्की सरकार ने मेरे प्रशासन को सूचना दी कि वे लड़ाई और सीरिया में अपना आक्रमण रोक रहे हैं तथा संघर्ष विराम को स्थायी कर रहे हैं।
वाशिंगटन(एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से लगी तुर्की की सीमा पर संघर्ष विराम की सफलता की सराहना करते हुए बुधवार को अंकारा पर से सभी प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया।
Big success on the Turkey/Syria Border. Safe Zone created! Ceasefire has held and combat missions have ended. Kurds are safe and have worked very nicely with us. Captured ISIS prisoners secured. I will be making a statement at 11:00 A.M. from the White House. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 23, 2019
ट्रंप ने व्हाइट हाऊस से टीवी पर अपने एक संबोधन में कहा कि आज सुबह तुर्की सरकार ने मेरे प्रशासन को सूचना दी कि वे लड़ाई और सीरिया में अपना आक्रमण रोक रहे हैं तथा संघर्ष विराम को स्थायी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नवंबर में हो सकता है चीन के साथ पहले चरण का व्यापार समझौता
ट्रंप ने कहा कि इसलिए उन्होंने 14 अक्टूबर को तुर्की पर लगाये गये सभी प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि सीरिया के उत्तर पूर्वी सीमा क्षेत्र में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ किये गये तुर्की के आक्रमण के मद्देनजर अमेरिका ने यह प्रतिबंध लगाया था।
अन्य न्यूज़