विश्व बैंक चीन को धन क्यों दे रहा है? चीन के पास बहुत पैसा है: ट्रंप
[email protected] । Dec 7 2019 1:07PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि विश्व बैंक चीन को धन नहीं दे। उन्होंने कहा कि चीन के पास बहुत पैसा है और अगर नहीं है तो उसकी व्यवस्था वह खुद करें। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक प्रतिनिधि सभा की समिति से कहा था कि अमेरिका ने चीन में विश्वबैंक के ऋण की बहु-वर्षीय परियोजनाओं पर आपत्ति जताई है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को कर्ज देने पर विश्व बैंक की शुक्रवार को निंदा की। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि विश्व बैंक चीन को धन क्यों दे रहा है? क्या यह संभव हो सकता है? चीन के पास बहुत धन है, और अगर नहीं है तो वह उसकी व्यवस्था खुद करें। इसे रोकें।
Why is the World Bank loaning money to China? Can this be possible? China has plenty of money, and if they don’t, they create it. STOP!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 7, 2019
इसे भी पढ़ें: चीन की अमेरिका से सोयाबीन, सुअर के मांस आयात को शुल्क से छूट की पेशकश
ट्रंप के वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन ने भी ऐसी ही बात कही थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को एक प्रतिनिधि सभा की समिति से कहा था कि अमेरिका ने चीन में विश्वबैंक के ऋण की बहु-वर्षीय परियोजनाओं पर आपत्ति जताई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़