ट्रंप ने कहा- G7 में व्यक्तिगत मौजूदगी देश को फिर खोलने का सबसे अच्छा उदाहरण
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केयलेग मैकेननी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो। अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं जिसमें लोग काम पर जाएं, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें।
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच जून के अंत में अमेरिका में संभावित रूप से होने जा रहे जी7 सम्मेलन में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थिति से अच्छा उदाहरण देश को फिर से खोलने का कुछ और नहीं हो सकता। जी7 सात विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं। जी7 देशों की वार्षिक अध्यक्षता इस समय अमेरिका के पास है। कोरोना वायरस के कारण यह सम्मेलन वर्चुअल तरीके से कराए जाने की बात चल रही है। लेकिन बीते एक हफ्ते से ट्रम्प सुझाव दे रहे हैं कि आयोजन में व्यक्तिगत रूप से पेश होना चाहिए।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केयलेग मैकेननी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह (जी7) हो। अमेरिका फिर से खुल रहा है, ऐसे में हम सामान्य हालात बनाना चाहते हैं जिसमें लोग काम पर जाएं, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनोरंजक गतिविधियां करें। राष्ट्रपति का मानना है कि ऐसे वक्त में जी7 से बढ़िया मिसाल कुछ हो ही नहीं सकती।
इसे भी पढ़ें: इज़राइल वेस्ट बैंक को अपने कब्जे में लेने की योजना के साथ आगे बढ़ेगा
जी7 सम्मेलन यहां, जून के अंत तक हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए विश्व नेताओं से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां आने वाले विश्व नेताओं की रक्षा करेंगे। हम चाहते हैं कि यह आयोजन हो, हमें लगता है कि यह होगा। विदेशी नेता इस विचार को पंसद कर रहे हैं।’’ हालांकि उन्होंने इस आयोजन की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई।
अन्य न्यूज़