अमेरिका में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री ने की ट्रंप की आलोचना

Trump s former defence secretary

अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री मैटिस ने ट्रम्प की आलोचना की। मैटिस ने ‘द अटलांटिक’ में प्रकाशित एक बयान में लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रम्प मेरे जीवन में पहले राष्ट्रपति हैं जो अमेरिकी लोगों को एकजुट करने की कोशिश नहीं करते, यहां तक कि कोशिश का दिखावा भी नहीं करते। इसके बजाय वह हमें विभाजित करने की कोशिश करते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने व्हाइट हाउस के निकट प्रदर्शनों को दबाने के उद्देश्य से सैन्य बल का इस्तेमाल करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की और कहा कि ट्रम्प सेना और नागरिक समाज के बीच ‘‘गलत ढंग से संघर्ष’’ पैदा कर रहे हैं। यह आलोचना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि मैटिस ट्रम्प की सीरिया नीति के विरोध में दिसंबर 2018 में रक्षा मंत्री पद से हटने के बाद आम तौर पर चर्चा में कम रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों से भरी सड़कों को सेना का ‘युद्ध मैदान’ कहने को लेकर आलोचनाओं से घिरे अमेरिकी रक्षा मंत्री

मैटिस ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने साथी नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए किसी भी परिस्थिति में सेना को बुलाया जाएगा। मैटिस ने ‘द अटलांटिक’ में प्रकाशित एक बयान में लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रम्प मेरे जीवन में पहले राष्ट्रपति हैं जो अमेरिकी लोगों को एकजुट करने की कोशिश नहीं करते, यहां तक कि कोशिश का दिखावा भी नहीं करते। इसके बजाय वह हमें विभाजित करने की कोशिश करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़