डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

trump
अभिनय आकाश । Jan 7 2021 7:28PM

तमाम तरह के आरोपों से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती हैं। एक तरफ कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें पद छोड़ने को लेकर कवायदें तेज हो रही हैं वहीं इराक की अदालत ने भी ट्रंप को लेकर एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के बाद जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, आखिरकार वही हुआ। हिंसा की आशंका आज सच में बदल तब्दील हो गई। जब वाशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया। संसद परिसर में हुए हिंसा में चार लोगों की मौत हुई। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में 15 दिन के आपातकाल की घोषणा कर दी गई। वहीं ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में ट्रंप के इकाउंट को भी ब्लाॅक कर दिया। तमाम तरह के आरोपों से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती हैं। एक तरफ कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें पद छोड़ने को लेकर कवायदें तेज हो रही हैं वहीं इराक की अदालत ने भी ट्रंप को लेकर एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को जो बाइडन को सौंपेंगे सत्ता

इराक की अदालत ने पिछले वर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इराकी की अदालत के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुंहदिस के मामले में बगदाद अदालत ने वारंट जारी किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़