ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के पत्ते वे अभी नहीं खोलेंगे।
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में अपने सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया है। दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 सैनिक मौजूद हैं। ट्रंप से प्रश्न किया गया था कि क्या वह इनमें से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा,‘‘नहीं ऐसा नहीं’’ है यह बातचीत का हिस्सा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के पत्ते वे अभी नहीं खोलेंगे।
A US official says that withdrawing America's roughly 28,000 U.S. troops from South Korea “is not the subject of discussions" with North Korea. https://t.co/80j7TXKf8j
— The Korea Society (@koreasociety) February 22, 2019
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले की रिपोर्टों पर नजर बनाए हुए हैं ट्रंप, हमले को खौफनाक स्थिति बताया
यह पूछे जाने पर कि वे उन्हें क्या पेशकश देंगे, ट्रंप ने कहा, ‘‘सबकुछ बातचीत की मेज पर है।’’ ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों पर प्रसन्नता जताई। दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी।
अन्य न्यूज़