अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत के बाद ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगाया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं। अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोना वायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वे दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं। अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोना वायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी। वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका में और भी मामले आ सकते हैं लेकिन स्वस्थ लोग ठीक होने में सक्षम हैं।
इसे भी पढ़ें: मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपना त्याग पत्र देश के राजा को सौंपा
अमेरिका में अब तक 15 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरे संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा, ‘‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में शामिल होते हुए अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी।
इसे भी पढ़ें: क्या हो गया है कुछ युवाओं को ? जिन्ना वाली आजादी का आखिर क्या अर्थ निकालें ?
अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार कोरोना वायरस के 22 मामले अमेरिका में अब तक सामने आ चुके हैं।
अन्य न्यूज़