मूर्ख व्यक्ति हैं सीनेटर मिट रोमनी, उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाए: ट्रंप

trump-demands-impeachment-against-senator-mitt-romney
[email protected] । Oct 6 2019 11:02AM

ट्रंप ने एक और ट्वीट किया कि डेमोक्रेट न केवल 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं, बल्कि 2016 के चुनाव को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कटु आलोचक एवं रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है। रोमनी ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप को  धोखेबाज  कहा था और यूक्रेन मुद्दे को संभालने को लेकर उनकी आचोलना की थी। ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, मैंने सुना है कि उटा के लोगों को लग रहा है कि अंहकारी सीनेटर मिट रोमनी को वोट देकर उन्होंने बड़ी गलती। मैं इससे सहमत हूं! वह एक मूर्ख व्यक्ति हैं। मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका: भारतीय मूल के सांसद के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन, एचएसएस पर लगा आरोप

ट्रंप ने एक और ट्वीट किया कि डेमोक्रेट न केवल 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं, बल्कि 2016 के चुनाव को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया। गौरतलब है कि ट्रंप ने चीन और यूक्रेन से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ जांच का अनुरोध किया था, जिसे लेकर रोमनी ने शुक्रवार को ट्रंप की आलोचना की थी। रोमनी ने ट्वीट किया था कि चीन और यूक्रेन से बाइडेन के खिलाफ जांच का राष्ट्रपति का अनुरोध गलत और भयावह है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़