ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए भारत, चीन को ठहराया जिम्मेदार

trump-blames-india-china-for-not-doing-enough-on-climate-change

ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को आयरलैंड रवाना होने से पहले अपने अंतिम साक्षात्कारों में से एक में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि मौसम में बदलाव हुआ है और ऐसा लगता है कि यह दोनों तरफ बदला है।

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन पर पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए भारत और चीन जैसे देशों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इन देशों को ऐसी हवा से भरे क्षेत्र करार दिया जिसमें सांस तक नहीं ली जा सकती। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में कुछ हद तक ‘‘सबसे साफ हवा’’ है।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक मंच पर रूस,चीन दिखाएंगे एकजुटता, शी ने पुतिन को बताया था “सबसे अच्छा मित्र”

ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को आयरलैंड रवाना होने से पहले अपने अंतिम साक्षात्कारों में से एक में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि मौसम में बदलाव हुआ है और ऐसा लगता है कि यह दोनों तरफ बदला है।

इसे भी पढ़ें: सिख-अमेरिकी दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने वाले पहले अमेरिकी वायुसैनिक बने

गौरतलब है कि ट्रंप ने 2017 के ऐतिहासिक पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका के हटने को सही ठहराने के लिए भारत और अन्य देशों को जिम्मेदार ठहराया था। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की ‘‘कुछ हद तक सबसे स्वच्छ हवा’’ है, लेकिन अन्य देश प्रदूषण से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने ब्रिटेन के ‘आईटीवी’ चैनल से कहा कि प्रदूषण और स्वच्छता के लिहाज से चीन, भारत, रूस तथा कई अन्य देशों की हवा बहुत अच्छी नहीं है, बहुत अच्छा जल नहीं है। वे जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़