ट्रंप ने मैक्सिको सीमा दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया
राष्ट्रपति ने रोज गार्डन में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की घोषणा करने का कदम अवैध आव्रजकों, अपराधियों तथा मादक पदार्थों के तस्करों के धावे से देश को बचाने के लिए जरूरी था।
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपतकाल की घोषणा की और कहा कि अवैध आव्रजकों के धावे से देश की रक्षा के लिए यह जरूरी है। इस कदम से अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर दीवार निर्माण के लिए संघीय कोष से अरबों डॉलर जारी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अफगान तालिबान ने अगले हफ्ते पाकिस्तान में अमेरिका से वार्ता की घोषणा की
ट्रंप के इस कदम को डेमोक्रेट्स तथा अधिकार संगठनों ने गैरकानूनी तथा संवैधानिक शक्तियों का दुरूपयोग करार दिया है। राष्ट्रपति ने रोज गार्डन में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की घोषणा करने का कदम अवैध आव्रजकों, अपराधियों तथा मादक पदार्थों के तस्करों के धावे से देश को बचाने के लिए जरूरी था।
इसे भी पढ़ें- यूएस-चीन व्यापार वार्ता खत्म, अमेरिकी अधिकारी करेंगे चिनफिंग के साथ बैठक
President Trump Speaks on the National Security & Humanitarian Crisis on Our Southern Border https://t.co/FqdfFORbv5
— The White House (@WhiteHouse) February 15, 2019
अन्य न्यूज़