मिस्र में ट्रेनों की टक्कर में 44 की मौत, करीब 180 लोग घायल

Train Crash in Egypt Kills at Least 44, Injures 180
[email protected] । Aug 12 2017 12:37PM

मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए।

काहिरा। मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया के पास दो ट्रेनों की टक्कर में 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 180 से अधिक लोग घायल हो गए। मिस्र के मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है और अंतिम आंकड़ा दोनों ट्रेनों का मलबा साफ किए जाने के बाद जारी किया जाएगा। मिस्र के रेल प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जा रही ट्रेन पोर्ट सिटी की ओर से आ रही एक ट्रेन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और बचाव दल रात से ही बचे हुए लोगों की तलाश करने और पटरी पर से मलबा हटाने में जुटा है।

स्थानीय मीडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि काहिरा-अलेक्जेंड्रिया ट्रेन के चालक ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया और उसे आगे की जांच के लिए अलेक्जेंड्रिया में अल-रामल पुलिस थाने भेज दिया गया है। मिस्र के अभियोजक-जनरल नबील सादिक ने जांच के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की और सरकारी विभागों को मामले की जांच करने तथा घातक हादसे के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़