चीन के साथ व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते: ट्रंप
‘‘आप जिसकी बात कर रहे हैं, यदि हमने चीन के साथ सौदा किया तो यह हमारे लिये नयी दुनिया होगी। हमें हर साल चीन के साथ व्यापार में 500 अरब डॉलर का नुकसान होता है और यह कई साल से हो रहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीन के साथ भारी-भरकम व्यापार घाटा को बरकरार नहीं रहने दे सकते हैं। ट्रंप ने यह टिप्पणी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता के नये दौर के समाप्त होने के एक दिन बाद की है।
इसे भी पढ़ें-अमेरिका में गिरफ्तार छात्रों की मदद के लिए भारतीय दूतावास ने शुरू की हॉटलाइन
उन्होंने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप जिसकी बात कर रहे हैं, यदि हमने चीन के साथ सौदा किया तो यह हमारे लिये नयी दुनिया होगी। हमें हर साल चीन के साथ व्यापार में 500 अरब डॉलर का नुकसान होता है और यह कई साल से हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके
The scene at the US-#China trade talks. (Photo by @vmsalama) pic.twitter.com/x3ROzbVg6C
— Steve Herman (@W7VOA) January 30, 2019
हम इसे और नहीं चलने दे सकते हैं।’’उल्लेखनीय है कि ट्रंप पांच फरवरी को स्टेट ऑफ दी यूनियन संबोधन दे सकते हैं।
अन्य न्यूज़