आज, मैं चीन की सराहना करता हूं, करनी थी कनाडा की तारीफ और ये क्या बोल गए बाइडेन

Biden
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 25 2023 7:50PM

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने संबोधन के दौरान कनाडा की प्रवासन नीतियों के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज, मैं आगे बढ़ने के लिए चीन की सराहना करता हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कनाडा की संसद को संबोधित करते हुए एक बड़ी चूक हो गई, जिसे सुनकर चीन खुद को मंद-मंद मुस्काने से रोक नहीं पाएगा। बाइडेन ने कहा कि बाइडेन ने कनाडा की तारीफ करने के बजाय कहा, 'मैं चीन की सराहना करता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने संबोधन के दौरान कनाडा की प्रवासन नीतियों के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज, मैं आगे बढ़ने के लिए चीन की सराहना करता हूं। हालांकि बाइडेन को अपनी गलती का अहसास तुरंत ही हो गया और उन्होंने तुरंत खुद को ठीक करते हुए पहले चूक के लिए क्षमा मांगी और फिर कहा कि मैं कनाडा की सराहना करता हूं ... आप बता सकते हैं कि मैं क्या सोच रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में चलते हैं सिविल और क्रिमिनल केस, अमेरिका में है ये प्रावधान, जानें मानहानि पर क्या हैं दुनिया के कानून

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। चीन के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति की इस चूक पर कनाडा के संसद के सदस्यों की हंसी निकल पड़ी। हालांकि बाइडेन ने भी मुस्कुराते हुए अपना भाषण जारी रखा। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि लैटिन अमेरिकी देशों से प्रति वर्ष 15,000 अधिक प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमत होने के लिए अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी की प्रशंसा करते हुए अपना बयान दिया।  समझौते के अनुसार, कनाडा अवैध रूप से देश में चोरी-छिपे पकड़े गए लोगों को निर्वासित करने के कनाडाई प्रयासों के लिए अमेरिका की सहमति के बदले में प्रवासियों को स्वीकार करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़