थाईलैंड में स्पीड बोट के पलटने से तीन पर्यटकों की मौत

[email protected] । May 27 2016 5:26PM

छुट्टियां मनाने के लिए मशहूर थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के तट के निकट पर्यटकों से भरी एक स्पीड बोट के पलट जाने से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई है और एक अन्य लापता हो गया है।

बैंकाक। छुट्टियां मनाने के लिए मशहूर थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के तट के निकट पर्यटकों से भरी एक स्पीड बोट के पलट जाने से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई है और एक अन्य लापता हो गया है। गुरुवार दोपहर को तट के पथरीले हिस्से में स्पीड बोट एक लहर से टकराने के बाद पलट गया था। उस वक्त उसमें 32 पर्यटक और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

द्वीप के एक अधिकारी पैबून ओमार्क ने बताया कि इस हादसे के बाद 28 साल की एक ब्रिटिश महिला और 29 साल की एक जर्मन महिला के शव बरामद कर लिये गये हैं। आज सुबह बचाव कर्मियों ने तीसरे पर्यटक का शव बरामद किया जिसकी पहचान हांगकांग की एक महिला के रूप में की गई है। द्वीप के पर्यटन पुलिस प्रमुख थानाकोर्न पत्तानानुन ने बताया, ‘‘महिला का शव स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह साढ़े दस बजे दुर्घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद किया गया।’’ उन्होंने बताया कि सात नावों में बचाव दल के 50 कार्यकर्ताओं की एक टीम इस दुर्घटना में लापता हुए ब्रिटिश व्यक्ति की तलाश कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़