बगदाद के हवाई अड्डे के समीप तीन रॉकेट दागे, कोई हताहत नहीं

iraq airport

इराक सेना ने जानकारी दी की बगदाद के हवाई अड्डे के समीप तीन रॉकेट दागे गये। इराक सुरक्षाबलों को बाद में पता चला कि ये रॉकेट बगदाद के पश्चिम में अल बरकिया क्षेत्र के लॉचिंग पैड से दागे गये थे।

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार तड़के हवाई अड्डे के सैन्य सेक्टर के समीप तीन कत्यूषा रॉकेट दागे गए, हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। यह हमला संसद सत्र से कुछ घंटे पहले हुआ। इस सत्र में नये नामित प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी की प्रस्तावित सरकार पर सदन में मत-विभाजन होना था। इराक सुरक्षाबलों को बाद में पता चला कि ये रॉकेट बगदाद के पश्चिम में अल बरकिया क्षेत्र के लॉचिंग पैड से दागे गये थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका का चीन पर आरोप, कहा- दक्षिण चीन सागर में कर रहा है आक्रामक व्यवहार

किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने नियमों के तहत अपनी पहचान बिना उजागर किये बताया कि पहला रॉकेट सैन्य हवाई अड्डे पर इराकी बलों के समीप आ गिरा, दूसरा कैंप क्रोपर के समीप जो कभी अमेरिकी निरूद्ध केंद्र था और तीसरा रॉकेट उस स्थान पर गिरा जहां अमेरिकी सैन्य बल रहते हैं। सद्दाम हुसैन को फांसी पर चढ़ाये जाने से पहले कैंप क्रोपर जेल में ही रखा गया था। अमेरिका अतीत में ऐसे हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार ठहरा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़