अवैध गतिविधियों में शामिल, पद के दुरुपयोग के कारण पाक सेना के तीन मेजर बर्खास्त

three-major-of-pakistan-army-sacked-for-misuse-of-post
[email protected] । Oct 11 2019 4:17PM

सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने एक बयान में कहा है कि तीन मेजरों में से दो को कठोर कारावास की सजा भी सुनाई गयी है। इसमें कहा गया है कि तीनों को अनुशासनहीनता एवं दुर्व्यवहार के आरोपों में दोषी पाया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने तीन मेजर को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने और अपने पद के दुरूपयोग के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है । सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने एक बयान में कहा है कि तीन मेजरों में से दो को कठोर कारावास की सजा भी सुनाई गयी है। इसमें कहा गया है कि तीनों को अनुशासनहीनता एवं दुर्व्यवहार के आरोपों में दोषी पाया गया है। इसमें पद का दुरूपयोग और गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसद की भारत-पाक के बीच तनाव कम करने की अपील

सेना की मीडिया शाखा ने कहा है, ‘‘उनके (सैन्य अधिकारियों के) खिलाफ लगाए गये आरोपों में दोषी पाये जाने के बाद तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और उनमें से दो को दो-दो साल के कठोर कारावास की सजा दी गयी है।’’ इससे लगभग दो महीने पहले पाकिस्तानी सेना ने इसी तरह के मामले में एक अधकारी को सेवा से बर्खास्त करते हुए पद के दुरूपयोग के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

इसे भी पढ़ें: राफेल विमान पूजा पर राजनाथ सिंह के समर्थन में पाकिस्तान आर्मी ने दिया ये बयान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़