व्यापार युद्ध के दौरान शी चिनफिंग से मुलाकात की कोई संभावना नहीं: ट्रंप
व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रंप से प्रश्न किया कि क्या अगले महीने कोई बैठक तय की गई है इस पर उन्होंने। कहा ‘‘अभी तक तो नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक एक मार्च के पहले हो सकती है, उन्होंने कहा कि ‘नहीं’।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार युद्ध समाप्त करने के लिए एक मार्च की निर्धारित समयसीमा पूरी होने तक उनके और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बातचीत की कोई संभावना नहीं है। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने ट्रंप से प्रश्न किया कि क्या अगले महीने कोई बैठक तय की गई है इस पर उन्होंने। कहा ‘‘अभी तक तो नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक एक मार्च के पहले हो सकती है, उन्होंने कहा कि ‘नहीं’।
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका में राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के लिए संसदीय चर्चा स्थगित
ट्रंप ने कहा है कि व्यापार विवाद पर कोई समाधान उनके और शी के बीच निकट भविष्य में होने वाली बैठक पर निर्भर करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ फरवरी में शिखर वार्ता के लिए वियतनाम जाने के बाद चीनी नेता से मुलाकात कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारतीय अमेरिकी सिख गुरिंदर ने चुनावी राजनीति में आने की घोषणा की
The scene at the US-#China trade talks. (Photo by @vmsalama) pic.twitter.com/x3ROzbVg6C
— Steve Herman (@W7VOA) January 30, 2019
अन्य न्यूज़