गिर सकती है इमरान खान की सरकार! मौलाना बोले, अब दिन गिनना शुरू कर दें

there-are-few-days-left-for-imran-khan-led-government-says-maulana-fazlur-rahman
[email protected] । Nov 20 2019 2:14PM

रहमान ने कहा कि खान ‘पाकिस्तान का गोर्बाचेव’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में मौलाना ने ऐसा ही तेवर दिखाते हुए प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने के लिये दो दिन का वक्त दिया था। मिखाइल गोर्बाचोफ सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति थे।

कराची। धर्मगुरु से नेता बने मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर ताजा हमला करते हुए कहा कि सरकार का नेतृत्व कर रहे ‘पाकिस्तान के गोर्बाचेव’ के पास अब गिनती के दिन बचे हैं। कट्टरपंथी मौलाना एवं जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल (जेयूआई-एफ) के नेता ने दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को बन्नू शहर में धरना-प्रदर्शन के दौरान विपक्ष के नेताओं को ‘‘चोर’’ बुलाने के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘चुनी हुई’’ सरकार ने खान की बहन को नेशनल रिकॉन्सिलिएशन ऑर्डिनेंस (एनआरओ) की पेशकश की है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया को बधाई दी, पाकिस्तान आने का दिया न्योता

रहमान ने दावा किया कि खान के नेतृत्व से चल रही पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के दिन लद गये हैं। रहमान ने कहा कि इस सरकार की जड़ें कट गयी हैं। इनके पास महज कुछ ही दिन रह गये हैं। ‘जीओ न्यूज’ के हवाले उन्होंने कहा कि इमरान खान की बहन को एनआरओ दिया गया है। हमें भी ऐसी सिलाई मशीन दी जाये जो आपको एक साल में 70 अरब रुपये कमा कर दे सके। नेशनल रिकॉन्सिलिएशन ऑर्डिनेंस एक ऐसा अध्यादेश है जिसे भ्रष्टाचार, गबन, धन शोधन, हत्या और आतंकवाद के आरोपी नेताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नौकरशाहों को माफी देने के इरादे से 2007 में जारी किया गया था।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने अपने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल, उमर दोबारा कैबिनेट में शामिल

रहमान ने कहा कि खान ‘पाकिस्तान का गोर्बाचेव’ बनने की कोशिश कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में मौलाना ने ऐसा ही तेवर दिखाते हुए प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने के लिये दो दिन का वक्त दिया था। मिखाइल गोर्बाचोफ सोवियत संघ के अन्तिम राष्ट्रपति थे। उन्हें शान्ति का नोबेल पुरस्कार मिला है। शीत युद्ध को समाप्त करने वाली वार्ता और सुधारों को अपनाने के लिये उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है। जेयूआई-एफ प्रमुख ने कुछ दिन पहले खान की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने रहमान के सरकार विरोधी प्रदर्शन को ‘‘सर्कस’’ बताया था।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान से मिलने पाकिस्तान आएंगी नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा

प्रधानमंत्री खान ने सोमवार को कहा था कि ‘आजादी मार्च’ प्रदर्शन के नाम पर इस्लामाबाद में ‘‘सर्कस’’ चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी राजधानी में एक महीने भी नहीं टिक सकते हैं जबकि 2014 में उनकी पार्टी का प्रदर्शन 126 दिन चला था। रहमान ने 27 अक्टूबर को कराची से अपने प्रदर्शन की शुरुआत की थी और हजारों समर्थकों के लाव-लश्कर के साथ वह 31 अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचे थे। रहमान के नेतृत्व वाली सरकार विरोधी रैली को ‘आजादी मार्च’ कहा जा रहा है जिसका मकसद मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़