चीन ने UN पर लगाया आरोप, कहा- अनुचित तरीके से आंतरिक मामलों में दे रहा दखल
बेशेलेट ने शनिवार को प्रकाशित लेख में हांगकांग के अधिकारियों से आग्रह किया था कि ‘‘ पुलिस द्वारा बल के अत्यधिक उपयोग की खबरों की न्यायाधीश के नेतृत्व में उचित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की जाए।’’
जिनेवा। चीन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बेशेलेट पर उसके देश के आंतरिक मामलों में ‘‘अनुचित’’ तरीके से दखल देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि बेशेलेट ने शनिवार को प्रकाशित एक लेख में हांगकांग में पुलिस के कथित तौर पर अत्यधिक बल का इस्तेमाल करने के मामले में जांच की मांग की थी। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में चीन के मिशन ने कहा कि बेशेलेट का ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ में लेख एकदम ‘‘गलत’’ है और यह ‘‘संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों और सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।’’
इसे भी पढ़ें: भारत, चीन को संबंधों में उतार-चढ़ाव के ''विचित्र चक्र'' को तोड़ना चाहिए: चीनी मंत्री
चीन के मिशन ने बयान में कहा कि लेख में हांगकांग विशेष प्रशासन क्षेत्र की स्थिति पर अनुचित टिप्पणी की गई है और यह चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है।’’ बयान के मुताबिक जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय में चीन ने मजबूती से अपनी बात रखी है। बेशेलेट ने शनिवार को प्रकाशित लेख में हांगकांग के अधिकारियों से आग्रह किया था कि ‘‘ पुलिस द्वारा बल के अत्यधिक उपयोग की खबरों की न्यायाधीश के नेतृत्व में उचित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की जाए।’’
अन्य न्यूज़