बेटे के मेमोरियल और अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती हैं मैक्केन की मां

the-son-s-memorial-and-the-funeral-may-include-mccain-s-mother
[email protected] । Aug 30 2018 11:19AM

दिवंगत सीनेटर जॉन मैक्केन की 106 मां रॉब्रेटा संभवत: वाशिंगटन में होने वाले अपने बेटे के मेमोरियल सर्विस और मेरीलैंड में उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगी।

वाशिंगटन। दिवंगत सीनेटर जॉन मैक्केन की 106 मां रॉब्रेटा संभवत: वाशिंगटन में होने वाले अपने बेटे के मेमोरियल सर्विस और मेरीलैंड में उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगी। रॉब्रेटा मैक्केन का कहना है कि वह हमेशा से अपने मंझले बच्चे को ‘जॉनी’ कह कर पुकारती थीं।

उनका बेटा हमेशा कहता था कि वह अपनी मां जैसे लंबी आयु चाहता है। लेकिन, अब मैं उसके जाने का गम मना रही हूं। वियतनाम युद्ध में बंदी रहे, संसद के दोनों सदनों के सदस्य और दो बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे मैक्केन अंतत कैंसर के खिलाफ अपनी लंबी लड़ाई हार गये। उनकी शनिवार को एरिजोना में मृत्यु हो गयी। वह 81 वर्ष के थे।

उनके गृह राज्य एरिजोना में मेमोरियल के बाद मैक्केन का पार्थिव शरीर शुक्रवार को वाशिंगटन लाया जाएगा। यहां शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में मेमोरियल के बाद उन्हें रविवार को मेरीलैंड के एनापोलिस स्थित अमेरिकी नौसैनिक अकादमी में दफनाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़