भारत में लगने जा रहा 30 देशों के सेना प्रमुखों का जमावड़ा, कनाडा के साथ तनाव का क्या पड़ेगा इस पर कोई असर?

tension with Canada
ANI
अभिनय आकाश । Sep 20 2023 3:31PM

26 सितंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में कनाडाई सेना का प्रतिनिधित्व उसके डिप्टी कमांडर मेजर जनरल पीटर स्कॉट करेंगे।

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कनाडाई सेना दिल्ली में होने वाले आगामी इंडो-पैसिफिक आर्मीज़ चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसीसी) में हिस्सा लेगी और उस देश के साथ राजनयिक विवाद बहुपक्षीय सम्मेलन में उसकी भागीदारी को प्रभावित नहीं करेगा। यह सम्मेलन पूरे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ इंडो-पैसिफिक में सहयोग और समझ बढ़ाने के लिए 30 देशों के शीर्ष सैन्य नेताओं को एक साथ लाएगा।

इसे भी पढ़ें: क्या कनाडा बनेगा अगला पाकिस्तान, खालिस्तान पर तनाव के बीच PM मोदी से मिले जयशंकर

26 सितंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में कनाडाई सेना का प्रतिनिधित्व उसके डिप्टी कमांडर मेजर जनरल पीटर स्कॉट करेंगे। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। लगभग 20 सेनाओं का प्रतिनिधित्व उनके प्रमुख करेंगे और गैर-कमीशन अधिकारी भी भाग लेंगे। णनीतिक योजना के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अभिनय राय ने कहा कि कनाडा के साथ राजनयिक विवाद का सम्मेलन में उसकी सेना की भागीदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और देश आईपीएसीसी यात्रा में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

इसे भी पढ़ें: Nijjar killing: सिख फॉर जस्टिस ने भारतीय मूल के हिंदुओं से कनाडा छोड़ने को कहा

राय ने सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि इसका हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। कनाडाई (उप) प्रमुख यहां आ रहे हैं। उनका प्रतिनिधिमंडल यहां आ रहा है। यहां तक ​​कि जब हम अपने कुछ पड़ोसियों के साथ संबंधों को देखते हैं, जहां हमारे बीच गतिरोध हो सकता है लेकिन हम उनके साथ सभी स्तरों पर बातचीत जारी रखते हैं, चाहे वह सैन्य स्तर हो या राजनयिक स्तर। और मैं यहां सीधे तौर पर चीन का जिक्र कर रहा हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़