टेक्सास के बंदूक कानून ने 240 लोगों की जान बचाई: डोनाल्ड ट्रम्प

texas-laws-for-saving-lives-in-church-shooting-says-donald-trump
[email protected] । Dec 31 2019 12:03PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि टेक्सास राज्य में बंदूक कानूनों ने ही उस समय कई लोगों की जान बचाई।ट्रम्प ने ट्वीट किया कि सब कुछ छह सेकंडों में खत्म हो गयाऔर इसके लिए उन बहादुर लोगों को शुक्रिया जिसने 242 श्रद्धालुओं की रक्षा करने के लिए जवाबी कार्रवाई की।इन नायकों ने लोगों की जिंदगियां बचाई।

ह्यूस्टन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि टेक्सास राज्य में बंदूक कानूनों ने ही उस समय कई लोगों की जान बचाई जब एक गिरजाघर के सुरक्षा अधिकारी ने उस बंदूकधारी को गोली मार दी जिसने प्रार्थना सभा के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। व्हाइट सेटलमेंट के फोर्ट वर्थ उपनगर के एक गिरजाघर में रविवार को हुई गोलीबारी अमेरिका में किसी धार्मिक स्थल पर हमले की ताजा घटना है।

ट्रम्प ने ट्वीट किया कि सब कुछ छह सेकंडों में खत्म हो गया और इसके लिए उन बहादुर लोगों को शुक्रिया जिसने 242 श्रद्धालुओं की रक्षा करने के लिए जवाबी कार्रवाई की। इन नायकों ने लोगों की जिंदगियां बचाई और टेक्सास कानूनों ने उन्हें हथियार रखने की अनुमति दी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने ''व्हिसल ब्लोअर'' के नाम का किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

गिरजाघर के एक सुरक्षा सदस्य जैक विल्सन ने पत्रकारों को बताया कि हमलावर के दो लोगों को गोली मारने के बाद उसने वेस्ट फ्रीवे चर्च ऑफ क्राइस्ट में जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस बीच, संदिग्ध बंदूकधारी की पहचान 43 वर्षीय कीथ थॉमस किनुनेन के रूप में कर ली गई है। वह रीवन ओक्स का रहने वाला है तथा उसका अपराधों का लंबा रिकॉर्ड है। वह कई राज्यों में रह चुका है और कई बार तो बेघर भी रहा। उसके आपराधिक रिकॉर्डों में कई राज्यों में गिरफ्तारियां तथा दोष सिद्धी शामिल है। उसके गोलीबारी करने के पीछे के मकसद को सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़