आतंकी Hafiz Saeed के करीबी की हत्या पाकिस्तान में बदमाशों ने गोलियों से भूना
लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह का प्रमुख नेता मुफ्ती कैसर फारूक था, जिसकी कराची में गोली मारकर हत्या की गई है। जानकारी की मुताबिक हाफिज सईद का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता था। कैसर की हत्या किसने की अब तक यह सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी की हत्या हो गई है। 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का राइट हैंड माना जाने वाला मुफ्ती कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या की गई है। इस हत्या से भारत की एक और दुश्मन का सफाया हो गया है। मुफ्ती को 8 गोलियों से भून दिया गया। इसी के साथ हाफिज सईद की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही है।
लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह का प्रमुख नेता मुफ्ती कैसर फारूक था, जिसकी कराची में गोली मारकर हत्या की गई है। जानकारी की मुताबिक हाफिज सईद का सबसे करीबी सहयोगी माना जाता था। कैसर की हत्या किसने की अब तक यह सामने नहीं आया है। उसे अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया है। इस मौत की अब तक किसी संगठन या एजेंसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
हाफिज सईद का बेटा भी है गायब
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद का बेटा भी गायब है। माना जा रहा है कि हाफिज सईद के बेटे को किडनैप किया गया है। आतंकी के बेटे की खोज करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी लगी हुई है। दूसरी तरफ ये भी सूचना है कि हाफिज सईद के बेटे को भी मौत के घाट उतारा जा चुका है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि हाफ़िज़ सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित आतंकवादी है, जो पाकिस्तान की जेल में बंद है।
अन्य न्यूज़