इंडोनेशिया की जेल में लगी भयानक आग, 41 लोगों की मौत, 39 गंभीर रूप से 39 झुलसे

Terrible fire in Indonesian prison
रेनू तिवारी । Sep 8 2021 8:24AM

इंडोनेशिया की राजधानी के निकट बैंटन प्रांत की एक जेल में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है, कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के जेल विभाग की एक प्रवक्ता रीका अपरिंती ने कहा है कि आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे है।

इंडोनेशिया  की राजधानी के निकट बैंटन प्रांत की एक जेल में आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है, कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के जेल विभाग की एक प्रवक्ता रीका अपरिंती ने कहा है कि आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे है। उन्होंने कहा, ''कारण की जांच की जा रही है।'' उन्होंने कहा कि आग बुधवार को दोपहर एक से दो बजे तक लगी और अधिकारी अभी भी जेल को खाली करा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: खट्टर सरकार के साथ टकराव के बीच किसानों ने करनाल सचिवालय का घेराव किया 

इंडोनेशिया की राजधानी के निकट बुधवार तड़के एक जेल में आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गई, वहीं 39 अन्य झुलस गए। न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के प्रवक्ता रिका अपरिआंती ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तांगेरांग जेल के ‘सी’ ब्लॉक में लगी। इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है।

अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था। आग लगने के वक्त जेल के ‘सी’ ब्लॉक में 122 कैदी थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आग बुझाने के काम में लगाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़