India Canda Relations Part 6 | भारतीयों के लिए कनाडा पहली पसंद क्यों? | Teh Tak
कनाडा में 17.6 लाख निवासी भारतीय हैं। भारत की जनसंख्या की तुलना में कनाडा विश्व में सातवें स्थान पर है। इनमें से 15.1 लाख लोगों ने कनाडा या दूसरे देशों की नागरिकता ले ली है। वहां 1.8 लाख निवासी भारतीय हैं।
कनाडा, एक ऐसा देश जो लाखों हिंदुस्तानियों के दिलों में बसता है। हालांकि पिछले कुछ वक्त से सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इस देश का जादू ही है कि लोग अपनी जड़ें छोड़कर कनाडा आना चाहते हैं। तमाम बाधाओं के बावजूद आखिर ऐसा क्या है जो विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए कनाडा पहली पसंद बना हुआ है? इस साल की शुरुआत में कनाडा ने इंटरनैशनल स्टूडेट्स के लिए 'स्टडी परमिट' में कटौती करने का ऐलान कर दिया और पति-पत्नी ओपन वर्क परमिट को बंद कर दिया। इसका सीधा सा अर्थ है कि अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए छात्र अपने जीवनसाथी के साथ नहीं जा सकते।
इसे भी पढ़ें: India Canda Relations Part 5 | कनाडा मीडिया ने क्यों ट्रूडो की खूब उड़ाई खिल्लियां | Teh Tak
कनाडा में कितने भारतीय?
कनाडा में 17.6 लाख निवासी भारतीय हैं। भारत की जनसंख्या की तुलना में कनाडा विश्व में सातवें स्थान पर है। इनमें से 15.1 लाख लोगों ने कनाडा या दूसरे देशों की नागरिकता ले ली है। वहां 1.8 लाख निवासी भारतीय हैं। जिन्होंने 2021 में भारत में अपने परिवारों को लगभग 4 बिलियन डॉलर भेजे हैं। कनाडा धन प्रेषण के मामले में नौवें स्थान पर है।
छात्रों का फेवरेट डेस्टिनेशन
कनाडा भारतीय छात्रों का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, शिक्षा भारत और कनाडा के बीच पारस्परिक हित का एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत है और अनुमानित तौर पर 4,27,000 भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पढ़ रहे हैं। अमेरिका के बाद कनाडा भारतीय छात्रों की दूसरी पसंद है। विदेश में पढ़ने वाले कुल 13.84 प्रतिशत भारतीय छात्र कनाडा जाते हैं। बता दें कि कनाडा ने 2023 में 5,09,390 विदेशी स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा दिया था. इस साल (2024) पहले सात महीनों में 1,75,920 स्टूडेंट वीजा मंजूर किए गए हैं।
पढ़ाई के बाद सेटल होने का मौका
कनाडा में मजबूत जॉब मार्केट है। खासकर आईटी, हेल्थ और कुशल ट्रेड्स के सेक्टर में अच्छा स्कोप है। इसके साथ ही बेहतर सैलरी और कैरियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। कनाडा की नीति में बदलाव के बावजूद, ये वो मूलभूत गुण हैं जो देश को अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए आकर्षक का केंद्र बनाते हैं। कनाडा की शिक्षा प्रणाली विश्व स्तर पर बेहतर मानी जाती है। काफी भारतीय छात्र कनाडा में अपनी पढ़ाई के लिए जाते हैं और ग्रेजुएट होने के बाद अपने स्टूडेंट वीजा को परमानेंट रेजीडेंसी में बदलवा लेते हैं।
साल 4.31 लाख से अधिक नए स्थायी निवासियों का स्वागत
कनाडा को एक सुरक्षित और राजनीतिक रूप से स्थिर देश माना जाता है, जो बेहतर भविष्य की तलाश कर रहे लोगों के लिए उपयुक्त है। इन सभी वजहों से काफी भारतीय कनाडा में नई जिंदगी की शुरुआत के लिए प्रेरित होते हैं। जिससे यह भारतीय प्रवासियों के लिए आज के समय का सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन गया है। कनाडा ने हर साल 4.31 लाख से अधिक नए स्थायी निवासियों का स्वागत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसे भी पढ़ें: India Canda Relations Part 7 | भारत-कनाडा की तल्खी का दुनिया पर असर | Teh Tak
अन्य न्यूज़