Taliban ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को घरों से उठा लिया, संयुक्त राष्ट्र के सामने जान की भीख मांगने पहुंचे गृह मंत्री मोहसिन

Pakistani soldiers
ANI
अभिनय आकाश । Aug 30 2024 4:30PM

बलूच विद्रोहियों ने पिछले कुछ दिनों में 130 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है। टीटीपी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत पर कब्जा करना चाहता है। वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि हम बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करवा कर रहेंगे।

पाकिस्तान में भयंकर बवाल मच गया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्तान के कई बड़े सैनिकों को घर से उठा लिया है। पाकिस्तानी सैनिक कैमरे पर आकर बयान दे रहे हैं कि हमें बचा लो। टीटीपी की बातें मान लो वरना कोई नहीं बचेगा। मामला इतना खतरनाक हो गया है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सामने जान की भीख मांगने पहुंच गया है। पाकिस्तानी सेना पर टीटीपी का ये हमला उस वक्त हुआ है जब बलूचिस्तान के कई इलाकों में बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों ने कब्जा कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Baloch Genocide in Pakistan: गायब होते लोग, शवों के सैकड़ों टुकड़ें, बलूच नागरिकों के नरसंहार के ना'पाक' साजिश की सच्चाई क्या है?

बलूच विद्रोहियों ने पिछले कुछ दिनों में 130 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है। टीटीपी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत पर कब्जा करना चाहता है। वहीं बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि हम बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करवा कर रहेंगे। बलूचों ने तो खुली धमकी दे दी है कि चीन और पाकिस्तान को हमारी जमीन खाली करनी होगी। वरना सभी को मार देंगे। पाकिस्तान को दो बड़े प्रांत छिनने का डर सताने लगा है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के सामने पहुंचा है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को बताया है कि टीटीपी हमारे देश में कई आतंकी हमले कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan पर जयशंकर का 'विस्फोटक' बयान, कहा- बिना रुकावट बातचीत का युग खत्म

टीटीपी को रोकना असंभव होता जा रहा है। टीटीपी को अफगानिस्तान का तालिबान मदद दे रहा है। ऐसे में हमारी रक्षा की जाए। पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अफगानिस्तान के लिए नियुक्त संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि के सामने जान की भीख मांगी है। टीटीपी ने खैबर पख्तूनवा प्रांत में मौत का तांडव मचाया हुआ है। टीटीपी ने सबसे पहले पाकिस्तानी आर्मी के एक बड़े अफसर को घर से उठा लिया। इस अफसर का नाम लेफ्टिनेंट कर्नल खालिद है। कर्नल खालिद के अलावा तीन और सैनिक भी उठाए गए हैं। सभी सैनिकों ने कैमरे पर आकर कहा है कि हम तभी जिंदा बचेंगे जब पाकिस्तान टीटीपी की सारी बातें मान जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़