अमेरिका के साथ UAE में एक और बैठक करेगा तालिबान
विदेश मंत्रालय ने पहले ऐसी बैठकें होने से न तो इनकार किया है और न ही उनकी पुष्टि की लेकिन अमेरिकी विशेष शांति दूत जालमे खलीलजाद ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने 17 साल चले इस संघर्ष में शामिल सभी अफगानों से मुलाकात की।
इस्लामाबाद। तालिबान ने अमेरिका के साथ “एक और” बैठक करने की बात कही है जो इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगी और इसमें सऊदी अरब, पाकिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधि शामिल होंगे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने विस्तृत ब्यौरा न देते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह बैठक सोमवार को होगी।
यह भी पढ़ें- जापान के रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल
विदेश मंत्रालय ने पहले ऐसी बैठकें होने से न तो इनकार किया है और न ही उनकी पुष्टि की लेकिन अमेरिकी विशेष शांति दूत जालमे खलीलजाद ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने 17 साल चले इस संघर्ष में शामिल सभी अफगानों से मुलाकात की। सितंबर में खलीलजाद की नियुक्ति इसी लक्ष्य से की गई थी कि इससे शांति वार्ता को तेजी मिलेगी और अब इसने जोर पकड़ लिया है।
Pakistani media announced the meeting of @US4AfghanPeace with #Taliban in Isalamabad as the Taliban supreme leader Haibatullah Akhundzada has his madrassah near the capital city of Quetta in Kuchlagh but Afghan & western media announced the venue to be in UAE ;)
— Malik Achakzai (@MalikAchkJourno) December 17, 2018
यह भी पढ़ें- बुडापेस्ट में हजारों लोगों ने ‘दासता कानून’ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान ने इससे पहले कहा था कि वह बातचीत के ताजा चरण की योजना बनाने में मदद करेगा। इन वार्ताओं का मकसद काफी लंबे अरसे से जारी इस संघर्ष में अमेरिका की प्रतिभागिता को खत्म करना है जिसके चलते उसे लगभग एक ट्रिलियन डॉलर कीमत चुकानी पड़ी है।
अन्य न्यूज़