तालिबान ने अफगानिस्तान के पुली खुमारी शहर पर किया हमला

taliban-attacked-puli-khumari-city-of-afghanistan
[email protected] । Sep 1 2019 4:54PM

तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान के पुली खुमारी शहर पर हमला किया। हाल के दिनों में यह दूसरा शहर है जिसे तालिबान ने निशाना बनाया है और वह भी तब जब अमेरिकी दूत ने दावा किया है कि तालिबान और अमेरिका युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते के बेहद करीब हैं।

काबुल। तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान के पुली खुमारी शहर पर हमला किया। हाल के दिनों में यह दूसरा शहर है जिसे तालिबान ने निशाना बनाया है और वह भी तब जब अमेरिकी दूत ने दावा किया है कि तालिबान और अमेरिका युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते के बेहद करीब हैं। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में किया बड़ा हमला, मरीजों को बनाया बंधक

बघलान प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता जवाद बशरात ने बताया कि राजधानी पुली खुमरी के बाहरी इलाके में गोलाबारी जारी है। रविवार का हमला तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक कुंदुज पर किए गए हमले के एक दिन बाद किया गया। कुंदुज हमले में 16 लोगों की मौत हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसदों ने कहा: तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति समझौते में पारदर्शिता लाएं

इन हमलों को अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलजाद से बातचीत से पहले तालिबान की अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। वह रविवार को समझौते की जानकारी अफगान सरकार को देने आ रहे हैं जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़