अफगानिस्तान में तालिबान ने जांच चौकी पर किया हमला,14 लड़ाकों की मौत

taliban-attacked-check-post-in-afghanistan-14-killed
[email protected] । Aug 28 2019 6:31PM

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान ने एक जांच चौकी पर हमला कर 14 सरकार समर्थक लड़ाकों की हत्या कर दी। अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता अब्दुल अहिद वलीजादा ने बुधवार ने बताया कि मंगलवार रात को रबात संगी जिले में हुए हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने दावा कि इस दौरान तालिबान लड़ाके भी हताहत हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या की जानकारी नहीं है।

काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान ने एक जांच चौकी पर हमला कर 14 सरकार समर्थक लड़ाकों की हत्या कर दी। अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रमुख प्रवक्ता अब्दुल अहिद वलीजादा ने बुधवार ने बताया कि मंगलवार रात को रबात संगी जिले में हुए हमले में सात अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने दावा कि इस दौरान तालिबान लड़ाके भी हताहत हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या की जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच की वार्ता को ट्रंप ने बताया "बेहद अच्छी"

एक अलग घटना में पूर्वी नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगियानी ने बताया कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में वाहन में रखे विस्फोटक में धमाका होने से उसमें सवार विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हुए हैं। तालिबान ने हेरात में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन नंगरहार में हुए धमाके की अबतक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। दोनों ही प्रांतों में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध स्थानीय गुट सक्रिय हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़