तालिबान ने नई सरकार की घोषणा की, मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद होंगे पीएम, अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम होंगे
मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे जबकि मुल्ला बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है।
तालिबान ने आज अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात में अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे जबकि अब्दुल गनी बरादर को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है। मावलवी हन्नाफी दूसरे उप नेता होंगे।
तालिबान ने अपने ऐलान में कहा कि सेराजुद्दीन हक्कानी अफगानिस्तान में नई तालिबान सरकार में आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री होंगे जबकि मुल्ला याकूब कार्यवाहक रक्षा मंत्री होंगे। खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्रालय और अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है।Mohammad Hasan to lead new Taliban govt in Afghanistan: AFP
— ANI (@ANI) September 7, 2021
जानिए किसे कौन सा मंत्रालय मिला
प्रधानमंत्री - मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद
डिप्टी PM 1 - मुल्ला बरादर
डिप्टी PM 2 - अब्दुल सलाम हनाफी
गृह मंत्री - सिराजुद्दीन हक्कानी
रक्षा मंत्री - मोहम्मद याकूब मुजाहिद
वित्त मंत्री - मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी
विदेश मंत्री - मौलवी आमिर खान
उप विदेश मंत्री - शेर मोहम्मद स्टेनेकजई
शिक्षा मंत्री - शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर
शरणार्थी मामलों के मंत्री - खलीलउर्रहमान हक्कनी
संस्कृति मंत्रालय के डिप्टी मिनिस्टर - जबीउल्लाह मुजाहिद
रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ - कारी फसीहउद्दीन
सेना प्रमुख - मुल्ला फजल अखुंद
डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस - मुल्ला ताज मीर जवाद
नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी - मुल्ला अब्दुल हक
Abdul Ghani Baradar to be first deputy leader, Mawlavi Hannafi to be second deputy leader, Mullah Yaquoub to be acting minister of defence, & Serajuddin Haqqani to be acting minister of interior in the new Taliban Govt in Afghanistan: TOLOnews quoting Taliban spokesperson
— ANI (@ANI) September 7, 2021
अन्य न्यूज़