Taiwan ने उपग्रह प्रक्षेपण से पहले चीन से संयम बरतने का आग्रह किया
चीन द्वारा बृहस्पतिवार को एक उपग्रह प्रक्षेपण की तैयारी के बीच ताइवान ने चीन से आने वाले दिनों में सैन्य अभ्यास में संयम बरतने का आग्रह किया है। उपग्रह प्रक्षेपण यान के ताइवान के निकट वायुक्षेत्र से होकर गुजरने की उम्मीद है। बृहस्पतिवार को ही ताइवान अपना ‘राष्ट्रीय दिवस’ मनाएगा।
ताइपे । चीन द्वारा बृहस्पतिवार को एक उपग्रह प्रक्षेपण की तैयारी के बीच ताइवान ने चीन से आने वाले दिनों में सैन्य अभ्यास में संयम बरतने का आग्रह किया है। उपग्रह प्रक्षेपण यान के ताइवान के निकट वायुक्षेत्र से होकर गुजरने की उम्मीद है। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीन बृहस्पतिवार को अपने शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी) का प्रक्षेपण करेगा। बृहस्पतिवार को ही ताइवान अपना ‘राष्ट्रीय दिवस’ मनाएगा।
एमएनडी के अनुसार, एसएलवी ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) से गुजरते हुए पश्चिमी प्रशांत की ओर बढ़ेगा। एडीआईजेड एक स्व-घोषित क्षेत्र है जिसमें कोई देश विदेशी विमानों की पहचान करने, उनका पता लगाने और उन पर नियंत्रण करने का अधिकार रखता है, लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा परिभाषित उसके क्षेत्रीय वायुक्षेत्र का हिस्सा नहीं है। मंगलवार को संसदीय सुनवाई के दौरान, प्रधानमंत्री चो जुंग-ताई से विपक्षी कुओमिन्तांग (केएमटी) सांसद येह युआन-चीह ने पूछा कि क्या निर्धारित उपग्रह प्रक्षेपण कथित ‘संयुक्त स्वोर्ड 2024 बी’ सैन्य अभ्यास का हिस्सा हो सकता है।
मीडिया की खबरों में कहा गया कि ताइवान के राष्ट्रीय दिवस के बाद चीन ताइवान के निकट सैन्य अभ्यास शुरू कर सकता है। जवाब में चो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन अपने अधिकार क्षेत्र में सैन्य अभ्यास करेगा, संयम बरतेगा और “क्षेत्रीय सुरक्षा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा को बाधित करने वाली” कार्रवाइयों से बचेगा। चो ने कहा, “ताइवान तैयार रहेगा।” उन्होंने कहा कि वह सेना से प्रक्षेपण के बारे में जानकारी एकत्र करने और प्रक्रिया की निगरानी करने को कहेंगे, ताकि इससे जनता के लिए कोई खतरा पैदा न हो। उन्होंने यह भी वचन दिया कि राष्ट्रीय दिवस से पहले देश अपनी सुरक्षा को मजबूत करेगा और लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में निश्चिंत रह सकते हैं।
अन्य न्यूज़