सूडान के प्रधानमंत्री को खार्तूम स्थित उनके घर जाने की अनुमति दी गई: सेना

Sudan PM allowed to visit his Khartoum home: Army

सूडान के प्रधानमंत्री को खार्तूम स्थित उनके घर जाने की अनुमति दी गई है।अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि हमदोक कहीं आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं या नहीं अथवा फोन कॉल कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

काहिरा। सूडान में सेना के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक और उनकी पत्नी को खार्तूम स्थित उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गई है। अधिकारी ने कहा कि हमदोक के घर पर भारी सुरक्षा तैनात है।

इसे भी पढ़ें: तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिरासत में लिया गया : सूडान के जनरल

अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि हमदोक कहीं आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं या नहीं अथवा फोन कॉल कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़