पाकिस्तान में दोस्त की मौत होने पर विद्यार्थियों ने स्कूल में लगाई आग

students-set-fire-to-school-after-friend-s-death-in-pakistan
[email protected] । Sep 8 2019 1:52PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाठ नहीं याद करने पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने पर अपने एक सहपाठी की मौत हो जाने पर नाराज विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन में आग लगा दी। यहां गुलशन ए रवि इलाके के अमेरिकन लीसेटफ स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हाफिज हुनैन बिलास की बृहस्पतिवार को उसके शिक्षक ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गयी।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाठ नहीं याद करने पर शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई करने पर अपने एक सहपाठी की मौत हो जाने पर नाराज विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन में आग लगा दी। यहां गुलशन ए रवि इलाके के अमेरिकन लीसेटफ स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हाफिज हुनैन बिलास की बृहस्पतिवार को उसके शिक्षक ने बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार शिक्षक मुहम्मद कामरान ने पाठ नहीं याद करने पर बच्चे को बार बार घूसा मारा, उसके बाल पकड़कर उसके सिर को दीवार से दे टकराया। बच्चा कक्षा में ही बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हेा गयी।

इसे भी पढ़ें: चीन के विदेश मंत्री पहुंचे पाकिस्तान, कुरैशी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा

शुक्रवार को कुछ विद्यार्थियों ने विद्यालय भवन पर पेट्रोल की बोतलें फेंककर उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते पूरे भवन में आग लग गयी। दमकल गाडि़यों को आग बुझाने में कुछ घंटे लगे। पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया और उनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगाने की घटना के सिलसिले में तीन विद्याथी गिरफ्तार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम उन बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्होंने विद्यार्थियों को इस अपराध के लिए उकसाया।’’जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी पिता की शिकायत पर शिक्षक कामरान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य को भी गिरफ्तार कर लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़