भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा अफगानिस्तान, अब तक 920 लोगों की मौत

earthquake
Google common license
Nidhi Avinash । Jun 22 2022 3:04PM

न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अबतक 920 लोगों की मौत हुई है वहीं 610 लोग घायल हुए हैं। सबस ज्यादा तबाही अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांत में आया है। वहीं पाकिस्तान की मीडिया की मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस किए गए।

तेजी भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान में अब तक 920 लोगों की मौत हो गई है वहीं 610 लोग घायल है। भूंकप के भारी तबाही में मरने वाली की संख्या का दावा आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने किया है। बता दें कि इससे पहले 255 लोगों की मौत हो गई थी। भूंकप के यह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, हम तेल खरीदने में असमर्थ: प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे

न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में अबतक 920 लोगों की मौत हुई है वहीं 610 लोग घायल हुए हैं। सबस ज्यादा तबाही अफगानिस्तान के पक्तिका और खोस्त प्रांत में आया है। वहीं पाकिस्तान की मीडिया की मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप से संबधित वीडियो शेयर किए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़