ब्रिटेन में सिख लड़की को स्कूल में कृपाण लेकर आने पर किया प्रतिबंधित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 23 2019 3:18PM
बुधवार को टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में रॉदरहैम के रेडस्कॉप प्राइमरी स्कूल में लड़की अपनी धार्मिक परंपरा के अनुसार सिखों द्वारा पहनी जाने वाली कृपाण लेकर आई थी।
लंदन। ब्रिटेन में छह साल की एक सिख लड़की को अपने प्राथमिक स्कूल में कृपाण लेकर आने के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया। अन्य छात्रों के माता-पिता की नाराजगी के बाद यह कदम उठाया गया, जिन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षा कारणों से स्कूल भेजने से इनकार कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की वरिष्ठ मंत्री एंड्रिया लीडसम ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा
बुधवार को टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में रॉदरहैम के रेडस्कॉप प्राइमरी स्कूल में लड़की अपनी धार्मिक परंपरा के अनुसार सिखों द्वारा पहनी जाने वाली कृपाण लेकर आई थी। एक माता-पिता ने शिकायत की, ‘‘हमें खेद है लेकिन, धर्म या कुछ और नहीं, बल्कि एक बच्चे के स्वास्थ्य और सुरक्षा का मामला पहले आता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़