तबीयत खराब होने के बावजूद, नवाज शरीफ ने अस्पताल जाने से किया इंकार
शरीफ ने कोट लखपत जेल में अपने छोटे भाई शाहबाज शरीफ से कहा, ‘‘इलाज के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने को लेकर सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।
लाहौर। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परिवार के लोगों के अनुरोध के बावजूद उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में जाने से इनकार कर दिया। शरीफ ने कहा कि इलाज के नाम पर सरकार द्वारा की जा रही राजनीति के सामने घुटने टेकने की बजाए वह मरना पसंद करेंगे। अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ (69) दिसंबर 2018 से कोट लखपत जेल में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: शहबाज ने नवाज शरीफ से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव से कराया वाकिफ
शरीफ ने कोट लखपत जेल में अपने छोटे भाई शाहबाज शरीफ से कहा, ‘‘इलाज के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने को लेकर सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। इमरान खान की सरकार के अपमानजनक बर्ताव के सामने घुटने टेकने की बजाए मैं मरना पसंद करूंगा।’’
इसे भी पढ़ें: बीमारियों से जूझ रहे नवाज शरीफ को कोर्ट से झटका, नहीं मिलेगी जमानत
Former PM Nawaz Sharif should not be denied healthcare as is his legal right. This is not the time to blackmail him or his family. Apart from being indecent & unfair it isn't great politics for those who fear his popularity. You will live to regret this not the Sharifs.
— Reham Khan (@RehamKhan1) March 6, 2019
अन्य न्यूज़