काबुल में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाते हुए सीरियल ब्लास्ट, कई लोग घायल
कुछ दिन पहले ही काबुल में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे जिनमें से कई बच्चे थे जो स्कूल जा रहे थे।
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाकर एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। इसमें अफगानिस्तान के कम से कम चार सैन्यकर्मी घायल हो गए। पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बताया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने ट्वीट कर बताया कि बम धमाकों का निशाना काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित काबुल सैन्य प्रशिक्षण केंद्र था। उन्होंने कहा कि ये आत्मघाती हमले थे।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के काबुल में कार बम विस्फोट, सात लोगों की मौत
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन तालिबान और इस्लामिक उग्रवादी यहां हमले करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही काबुल में आत्मघाती कार बम विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे जिनमें से कई बच्चे थे जो स्कूल जा रहे थे। पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फारामार्ज ने कहा कि हाल के हमले में जानमाल की क्षति का अभी कोई अंदाजा नहीं है।
अन्य न्यूज़